लता मंगेशकर की तबियत बिगड़ी, डॉक्टर्स कर रहे उनकी सेहत की 24 घंटे निगरानी

फाइल फोटो/आईएएनएस

The Hindi Post

प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर की तबियत फिर बिगड़ गई है. उनकी हालत बेहद गंभीर है. वह वेंटीलेटर पर है. वह 92 वर्ष की है.

न्यूज़ एजेंसी ANI ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रतीत समदानी के हवाले से रिपोर्ट किया कि लता मंगेशकर की तबियत बिगड़ गई है और वह गंभीर है. वह वेंटीलेटर पर है. डॉक्टर प्रतीत के मुताबिक लता मंगेशकर डॉक्टर्स की निगरानी में आईसीयू में है.

लता मंगेशकर 8 जनवरी से अस्पताल में एडमिट है. उनको मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. उस समय पर उनको कोरोना संक्रमण हो गया था. इसके बाद उनको निमोनिया हो गया था. जिसका इलाज किया जा रहा था. फिर खबर आई थी की उनकी सेहत में सुधर हो रहा है. लेकिन एक बार फिर उनकी सेहत में गिरावट आई है और डॉक्टर्स 24 घंटे उनपर नजर रख रहे है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!