मैं स्क्रीन पर कामुक दिखने से ऊब गई हूं: फ्लोरा सैनी

Flora Saini
The Hindi Post

मुंबई | अभिनेत्री फ्लोरा सैनी को हाल ही में वेब फिल्म ‘दरबान’ में देखा गया, जहां वह एक अमीर परिवार की गृहिणी की भूमिका में नजर आईं और अपनी पुरानी छवि से अलग दिखीं। इस बारे में उन्होंने कहा कि वह स्क्रीन पर कामुक दिखने को लेकर ऊब गई है और वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित करना चाहती हैं।

फ्लोरा ने आईएएनएस से कहा, “यह हमेशा स्क्रिप्ट की मांग होती है, जिसके अनुसार कलाकारों को चुना जाता है। मुझे उन कामों पर गर्व है जो मैंने किया है, लेकिन मैं अपनी उन बनी हुई छवि से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं। मैं कई प्रस्तावों को ना कह चुकी हूं, क्योंकि उनमें से ज्यादातर अभिनेत्री को पर्दे पर ‘सेक्सी’ दिखाना चाहते हैं, तो वे मुझे भूमिका देते हैं। मैंने ‘स्त्री’ नाम की एक फिल्म भी की है, जिसमें मैं बदसूरत दिख रही थी, क्योंकि मैंने चुड़ैल का किरदार निभाया था।


View this post on Instagram

A post shared by Flora Saini (@florasaini)

अभिनेत्री को ‘गंदी बात’, ‘एक्सएक्सएक्स’, और ‘दूपुर ठाकुर्पो’ जैसी वेब सीरीज में अपनी हॉट ऑन-स्क्रीन छवि के लिए जाना जाता है।


View this post on Instagram

A post shared by Flora Saini (@florasaini)

उन्होंने आगे कहा, “जब लोग मुझे सेक्सी कहते हैं तो मैं इसे प्रशंसा के रूप में लेती हूं, लेकिन मैं स्क्रीन पर कामुक दिखने से ऊब गई हूं! इस तरह, मैं कहूंगी कि ‘दरबान’ अलग है और यह सही समय पर आया है।”


View this post on Instagram

A post shared by Flora Saini (@florasaini)

फ्लोरा की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर इंस्टाग्राम पर एक बड़ी फैन फॉलोविंग है।


View this post on Instagram

A post shared by Flora Saini (@florasaini)


View this post on Instagram

A post shared by Flora Saini (@florasaini)


View this post on Instagram

A post shared by Flora Saini (@florasaini)

दरबान का निर्देशन बिपिन नाडकर्णी ने किया है, इसमें शारिब हाशमी, शरद केलकर, रसिका दुगल भी हैं। यह जी5 पर उपलब्ध है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!