सुशांत मामला : ट्विटर पर क्लाउस्ट्रोफोबिया कर रहा ट्रेंड, रिया हुईं ट्रोल

Photo: Instagram

The Hindi Post

मुंबई: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुशांत पर अपना बयान देते हुए कहा कि उन्हें क्लाउस्ट्रोफोबिया था, जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने एक बार फिर से उन्हें जमकर ट्रोल किया और साथ ही गुरुवार को पूरे दिन ट्विटर क्लाउस्ट्रोफोबिया शब्द जबरदस्त ट्रेंड में रहा। रिया ने सुशांत पर बात करते हुए कहा कि पिछले साल यूरोप ट्रिप के लिए उड़ान भरने से पहले उन्होंने अपनी इसी बीमारी से निपटने के लिए मोडाफिनिल नामक दवाई ली थी।

इस पर एक यूजर ने मोडाफिनिल की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “मुझे याद नहीं कि मैं यह कब से ले रहा हूं। मुझे कभी भी रात में नींद न आने की बीमारी नहीं रही। मैं खुद एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा हूं। इस दवा से आपके सतर्कता स्तर में सुधार आता है।”

किसी ने लिखा, “हैशटैगक्लॉस्ट्रोफोबिया नहीं एस्ट्रोफाइल था सुशांत।”

एक ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह अब दोषियों के लिए एक मजाक का विषय बन गया है। या तो उन्हें वाकई में यह नहीं पता कि सुशांत किस चीज के लिए सक्षम थे या फिर उनमें यह आत्मविश्वास आ गया है कि वे पकड़े नहीं जाएंगे। यह दावा करना कि सुशांत को हैशटैगक्लॉस्ट्रोफोबिया था, यह बेवकूफी से परे है।”

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!