उप्र में 591 नए मरीजों समेत 15,181 लोग संक्रमित, कुल 465 मौतें

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को 591 नए मामलों का पता चला, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,181 हो गई। चीन से आया वायरस अब तक प्रदेश के 465 लोगों की जान ले चुका है। राहत की बात यह कि 9239 लोग अब संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में 1153, आगरा में 1093, कानपुर शहर में 772, कानपुर देहात में 46,

मेरठ में 753, लखनऊ में 727, गजियाबाद में 706, जौनपुर में 444, फिरोजाबाद में 410, बुलंदशहर में 399, मुरादाबाद में 329, अलीगढ़ में 309, वाराणसी में 302, सहारनपुर में 299, बस्ती में 288, हापुड़ में 288, रामपुर में 282, बाराबंकी में 241, अमेठी में 237, संभल में में 233, बिजनौर में 212, गाजीपुर में 208, मुजफ्फरनगर में 196, गोरखपुर में 193, अयोध्या में 187, मथुरा में 187, सिद्धार्थनगर में 183, आजमगढ़ में 168, हरदोई में 168, संतकबीर नगर में 165, बागपत में 164 और प्रयागराज में 161 लोग कोरोना की चपेट हैं।

इसी तरह कन्नौज में 160, मैनपुर में 158, देवरिया में 152, बरेली में 147, इटावा में 143, सुल्तानपुर में 142, गोंडा में 118, महराजगंज में 118, बहराइच में 116, रायबरेली में 112, जालौन में 112, अंबेडकर नगर मे 109, फतेहपुर में 104, प्रतापगढ़ में 103, भदोही में 103, उन्नाव में98, अमरोहा में 88, पीलीभीत में 88, फरु खाबाद में 87, लखीमपुर खीरी में 86, हाथरस में 85, झांसी में 84, चित्रकूट में 77, शाहजहांपुर में 73, कुशीनगर में 73, औरैया में 72 और एटा में 72 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

इतना ही नहीं, मऊ में 70, बलिया में 68, हमीरपुर में 65, बदायूं में 63, चंदौली में 62, कौशांबी में 60, शामली में 60, बलरामपुर में 51, श्रावस्ती में 51, सीतापुर में 48, मिर्जापुर में 48, महोबा में 47, बांदा में 37, कासगंज में 36, सोनभद्र में 29 और ललितपुर में 3 पॉजटिव मरीज पाए गए हैं। इन सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!