यूपी में कोरोना के अब 13,118 मरीज, अब तक 385 मौतें

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ना जारी है। शनिवार को 503 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 13,118 तक पहुंच गई। वायरस अब तक 385 लोगों की जान ले चुका है। वहीं, 7875 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 1023, मेरठ में 614, गौतमबुद्धनगर में 913, लखनऊ में 567, कानपुर शहर में 686, कानपुर देहात में 43, गजियाबाद में 601, सहारनपुर में 283, फिरोजाबाद में 362, मुरादाबाद में 294, वाराणसी में 278, रामपुर में 256, जौनपुर में 404, बस्ती में 259, बाराबंकी में 214, अलीगढ़ में 255, हापुड़ में 229, बुलंदशहर में 318, सिद्धार्थ नगर में 171, अयोध्या में 162, गाजीपुर में 185, अमेठी में 216, आजमगढ़ में 167, बिजनौर में 200, प्रयागराज में 145, संभल में 177, बहराइच में 111, संत कबीर नगर में 158, प्रतापगढ़ में 94, मथुरा में 157, सुल्तानपुर में 114, गोरखपुर मे 153, मुजफ्फरनगर में 164, देवरिया में 142, रायबरेली में 107, लखीमपुर खीरी में 84, गोंडा में 110, अमरोहा में 78, अंबेडकर नगर 101 और बरेली में 117 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

इसी तरह इटावा में 119, हरदोई में 143, महराजगंज में 93, फतेहपुर में 96, कौशांबी में 53, कन्नौज में 144, पीलीभीत में 82, शामली में 56, बलिया में 63, जालौन में 98, सीतापुर में 46, बदायूं में 52, बलरामपुर में 51, भदोही में 84, झांसी में 75, चित्रकूट में 76, मैनपुरी में 122, मिर्जापुर में 41, फरु खाबाद में 63, उन्नाव में 81, बागपत में 141, औरैया में 55, श्रावस्ती मे 47, एटा में 61, बांदा में 33, हाथरस में 65, मऊ में 64, चंदौली में 45, शाहजहांपुर में 64, कासगंज में 31, कुशीनगर में 57, महोबा में 31, सोनभद्र में 30, हमीरपुर में 40 और सीमांत जिले ललितपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!