पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री अब्बासी कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी (फोटो: ट्विटर )
इस्लामाबाद | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल अपने घर पर क्वारंटीन में हैं। पीएमएल-एन की एक प्रवक्ता ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने पुष्टि की है कि अगस्त 2017 से मई 2018 तक देश के प्रधानमंत्री रहे अब्बासी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं।
पीएमएल-एन प्रमुख शाहबाज शरीफ ने अब्बासी के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताई है। जबकि सीनेट के चेयरपर्सन सादिक संजरानी ने पूर्व प्रधानमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इससे पहले, रविवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता शरजील मेमन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे और फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं।
आईएएनएस