चलती ट्रेन में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

rape depression sad mood Depositphotos_827371384_XL (1) (1) (1) (1)
The Hindi Post

अकोला | महाराष्ट्र के कसारा और अकोला के बीच चलती ट्रेन के टॉयलेट में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में आरोपी गजानन चव्हाण को कल्याण रेलवे पुलिस ने अकोला से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बलात्कार और अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी गजानन चव्हाण से पूछताछ शुरू कर दी है. कोर्ट ने आरोपी को 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

आरोपी गजानन चव्हाण ने कल्याण स्टेशन पर लड़की से दोस्ती की और उसे अकोला ले गया. ट्रेन में आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और अकोला रेलवे स्टेशन पर उसे छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर अकोला रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज किया और कल्याण रेलवे पुलिस ने आरोपी को अकोला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

कल्याण रेलवे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ कांडे ने बताया, “गजानन चव्हाण ने कल्याण रेलवे स्टेशन पर नाबालिग लड़की से दोस्ती की और उसे बहला-फुसलाकर अकोला ले गया. इस दौरान चलती मेल एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया. इसके बाद, वह नाबालिग को अपने गांव ले गया, लेकिन जब उसके माता-पिता ने विरोध किया और लड़की को घर छोड़ने के लिए कहा तो चव्हाण उसे कल्याण लौटाने की बजाय अकोला रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया.”

उन्होंने बताया, “पीड़िता की शिकायत के आधार पर अकोला रेलवे पुलिस ने बलात्कार और अपहरण का मामला दर्ज किया और जांच कल्याण रेलवे पुलिस को सौंप दी. कल्याण रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अकोला में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे कल्याण रेलवे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.”

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!