हाइवे पर महिला ने दिखाया स्टाइल, राइफल के साथ दबंगई की बनाई रील, वायरल होते ही अब…

हाइवे पर राइफल के डांस करती महिला/ फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को हथियार के साथ सड़क पर डांस करते देखा जा सकता है. यह वीडियो कथित तौर पर इंस्टाग्राम रील के लिए बनाया गया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने हाथ में बंदूक लिए डांस कर रही है. उसने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है. साथ ही बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो कानपुर-दिल्ली हाइवे पर शूट किया गया है. इस वायरल वीडियो पर लोगों का ध्यान गया है. लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यूपी में गजब भौकाल! हाथ में हथियार लेकर एक्सप्रेस-वे पर महिला ने बनाई रील !!
2 दिन से सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को 14 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, लेकिन इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस की शायद नजर अभी तक नहीं पड़ी !!
यही वीडियो किसी महिला की जगह पुरुष ने बनाया होता तो अब तक दूसरी… pic.twitter.com/0tCBjPsTPo
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) July 9, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MishraRahul_UP हैंडल से वीडियो को शेयर किया गया है. राहुल मिश्रा ने यूपी पुलिस से शालिनी पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वायरल वीडियो के अनुसार, रील में दिख रही महिला का नाम शालिनी पांडेय है और वीडियो कन्नौज हाईवे पर शूट किया गया है. शालिनी के इंस्टाग्राम पर 60,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहें हैं.
महिला द्वारा खुलेआम रायफल के साथ रील बनाना अब पुलिस की नजर में आ गया है. कन्नौज पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि रायफल लाइसेंसी है या नहीं, यदि है तो लाइसेंस किसके नाम पर है और महिला को यह हथियार कहां से मिला?
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क