दिल दहला देने वाली वारदात : अंधविश्वास में “पागल” हो गई भीड़, पेट्रोल डालकर एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाया, अधजले शवों को….

Fire (4)

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

बिहार के पूर्णिया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां ग्रामीणों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी. दरअसल, अंधविश्वास के फेर में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को जिंदा जला दिया गया. दिल दहला देने वाली यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा टेटगामा गांव में रविवार रात को घटी.

मृतकों की पहचान बाबूलाल उरांव, सीता देवी, मंजीत उरांव, रानिया देवी और तप्टो मोसमात के रूप में हुई है. पुलिस को रविवार को एक तालाब के पास चार लोगों के शव मिले थे.

इस परिवार का एक बच्चा जो जिंदा बच गया उसने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने में गांव के सभी लोग शामिल थे. पुलिस ने जब शवों को बरामद किया तो वे बुरी तरह जले हुए थे. सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है.

इसी गांव के रहने वाले रामदेव उरांव का लड़का बीमार पड़ गया था. रामदेव ने अपने बेटे की झाड़-फूंक करवाई थी पर उसकी तबियत ठीक नहीं हुई और मौत हो गई. वही गांव का एक अन्य बच्चा भी बीमार पड़ गया.

इसके बाद गांव वालों को भ्रम ने और घेर लिया. उन्हें लगा कि उरांव का परिवार जादू टोना करता हैं. लोगों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों को बाबूलाल उरांव की पत्नी सीता देवी पर डायन होने का शक था. हाल के कुछ महीनों में इसी गांव में चार-पांच बच्चों की मौत हुई थी. उनको लगा कि सीता देवी ने ही सबको मारा है.

रविवार रात लगभग 10 बजे के करीब गांव के लोगों का हुजूम सीता देवी के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उनसे और उनके परिवार से मारपीट की. उन्होंने पांचों के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा जला दिया और अधजली लाशों को बोरे में बंद कर पानी भरे गढ्ढे में फेंक दिया.

परिवार के एक मात्र जिंदा बचे शख्स ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने जांच पड़ताल की और जले हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस घटना के बाद से गांव के लोग फरार हो गए हैं. फिलहाल गांव खाली पड़ा है.

पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने पुष्टि की कि यह घटना झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र प्रथाओं के चलते हुई है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नकुल कुमार नाम के एक शख्स को हमने गिरफ्तार किया है. इस पर आरोप है कि इसके परिवार पर हमले के दौरान ग्रामीणों को उकसाया था. फिलहाल पुलिस जांच जारी हैं.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!