क्या कोविड वैक्सीन और अचानक होने वाली मौत में कोई संबंध है? आईसीएमआर-एम्स की आ गई स्टडी

Vaccine (1)
The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा किए गए अध्ययन से यह साफ हो गया है कि कोविड-19 वैक्सीन और अचानक होने वाली मौतों के बीच कोई संबंध नहीं है. इस अध्ययन में जीवनशैली और पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं (पहले से ही कोई व्यक्ति रोगी हो या किसी रोग से ग्रसित हो) को अचानक हो रही मौतों का प्रमुख कारण बताया गया है.

आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने 18 से 45 वर्ष की आयु के युवा वयस्कों में अचानक होने वाली अस्पष्टीकृत मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए दो अध्ययन किए.

पहला अध्ययन आईसीएमआर के राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान ने मई से अगस्त 2023 तक 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में किया. इसमें अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच स्वस्थ दिखने वाले लोगों की अचानक मृत्यु के मामलों की जांच की गई.

दूसरा अध्ययन वास्तविक समय में मौतों के कारणों का विश्लेषण करता है. इन अध्ययनों से साफ हुआ कि कोविड-19 टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनके गंभीर दुष्प्रभाव बहुत दुर्लभ हैं.

अचानक मौतों के पीछे आनुवंशिक कारण, खराब जीवनशैली, पहले से मौजूद बीमारियां और कोविड के बाद की जटिलताएं मुख्य कारक हैं. अध्ययनों में पाया गया कि इस आयु वर्ग में दिल का दौरा (मायोकार्डियल इंफार्क्शन) अचानक मौत का सबसे बड़ा कारण है.

पिछले वर्षों की तुलना में मौतों के कारणों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. कई मामलों में आनुवंशिक बदलाव (म्यूटेशन) को भी मौत का संभावित कारण माना गया. अंतिम परिणाम जल्द साझा किए जाएंगे. वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया कि कोविड वैक्सीन को अचानक मौतों से जोड़ने वाले दावे गलत और भ्रामक हैं.

ऐसे दावों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि बिना सबूत के अफवाहें फैलाने से टीकों (वैक्सीन) पर लोगों का भरोसा कम हो सकता है, जबकि इसने (वैक्सीन) महामारी के दौरान लाखों लोगों की जान बचाई.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ऐसी अफवाहें वैक्सीन के प्रति हिचकिचाहट बढ़ा सकती हैं. ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. भारत सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए साक्ष्य-आधारित अनुसंधान पर जोर दिया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!