होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, VIDEO

कोलकाता | कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित एक होटल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.
यह घटना मंगलवार देर रात की है. कोलकाता के बड़ा बाजार के मछुआ फल मंडी स्थित ऋतुराज होटल में अचानक आग लगी थी. यह आग इतनी भीषण थी कि इसने कुछ ही देर में पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया और होटल के अंदर धुआं भर गया. इस दौरान होटल में मौजूद कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
हालांकि, धुएं की वजह से कई लोग होटल के अंदर ही फंस गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फायर ब्रिगेड की टीम को दीवार तोड़कर होटल के अंदर घुसना पड़ा लेकिन आग की चपेट में आने से 14 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा, कई लोगों का बचा लिया गया है.
Kolkata: 14 People Killed in fire in a Hotel. Locals allege that there was no fire safety at the hotel.@MamataOfficial is busy playing religion politics. pic.twitter.com/dx8q6fkGBo
— Facts (@BefittingFacts) April 30, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, होटल में आग मंगलवार देर रात करीब 9 बजे के आसपास लगी थी. आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
Kolkata, West Bengal: A devastating fire occurred at the Rituraj Hotel near the Machhua Phool Market in Kolkata’s Bada Bazar area, resulting in 14 fatalities, including 2 children and 1 woman. The incident occurred last night, and the latest images from the scene are available pic.twitter.com/3aIe8S5HVM
— IANS (@ians_india) April 30, 2025
इस बीच, पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “कोई भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है. सरकार में इतना भ्रष्टाचार है कि पैसे से सब कुछ हासिल किया जा सकता है. अवैध निर्माण होते हैं और जहां चाहो वहां बाजार खुल जाते हैं. नतीजतन, ऐसी घटनाएं होती हैं, जिससे जान-माल का नुकसान होता है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने सारे लोग मारे गए हैं. मगर, सरकार को इस मामले को और गंभीरता से लेने की जरूरत है.”