सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाई यह गुहार

फाइल फोटो | आईएएनएस
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करने के फैसले पर अमल किया जा रहा है. इसी के चलते पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को अब अपने निर्वासित किए जाने का डर सता रहा है. अब सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में सीमा कह रही हैं कि वो पाकिस्तान नहीं जाना चाहती.
वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करती दिख रही है कि उन्हें भारत में ही रहने दिया जाए.
सीमा हैदर के मुताबिक, वह अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं हैं. उन्होंने ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा से शादी की है और हाल ही में बेटी भारती मीणा को जन्म दिया है. क्योंकि उनकी नागरिकता अब उनके भारतीय पति से जुड़ी हुई है इसलिए केंद्र का निर्देश उन पर लागू नहीं होना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, “मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती… “मैं मोदी जी और योगी जी से अपील करती हूं कि मैं अब उनकी शरण में हूं. मैं पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं. मुझे यहां रहने दें.”
सीमा हैदर की सरकार से अपील-मुझे पाकिस्तान न भेजा जाए
क्या लगता है आपको भेजा जाए या रहने दिया जाए pic.twitter.com/vTExWqinVK— Jyotsana Yadav (Jyoti) (@DrJyotsana51400) April 26, 2025
गौरतलब है कि सीमा हैदर साल 2023 में तब खूब चर्चा में आईं थी जब उन्होंने अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के लिए पाकिस्तान छोड़ दिया था जबकि इससे पहले से वो पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहती थी और शादीशुदा थी. वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क