मिल में लगी आग, दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत, तीन की हालत नाजुक

दम घुटने से मजदूर की मौत (फोटो क्रेडिट : IANS)
बहराइच | उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्थित एक चावल मिल में आग लगने की घटना सामने आई है. यहां धुएं की चपेट में आने से पांच श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई है जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मामला दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित राजगढ़िया राइस मिल का है. जानकारी के अनुसार, राजगढ़िया राइस मिल में अचानक आग लग गई. घटना के समय कई मजदूर मिल में ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण मिल के अंदर धुआं भर गया जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई.
सीएमएस डॉक्टर एमएम त्रिपाठी ने बताया, “आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन का अस्पताल में इलाज जारी है. बाकी तीन मरीजों का डॉक्टर की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.”
राइस मिल में आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है.
गौरतलब है कि इन दिनों आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इससे पहले, 18 अप्रैल को मेरठ (यूपी) के थाना भावनपुर क्षेत्र में फैन बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी जिसमें वहां काम कर रहे चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए थे.
वहीं, दम घुटने का भी ऐसा ही एक केस 3 अप्रैल को खंडवा (एमपी) में भी देखा गया था जब गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई में उतरे आठ मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी.
IANS