जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ जगहों पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Army IANS May 30 (1)

सांकेतिक फोटो (आईएएनएस/निसार मलिक)

The Hindi Post

जम्मू | जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कुछ जगहों पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया.

भारतीय सेना ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से फायरिंग की. भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया. कोई हताहत नहीं हुआ. अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.”

बता दें कि आतंकवादियों द्वारा 26 नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है.

पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि आतंकियों, उनके हैंडलर्स और समर्थकों का पीछा किया जाएगा और दुनिया के किसी भी कोने में उनसे बदला लिया जाएगा.

पहलगाम में नागरिकों की हत्या करने के जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने और उनकी तलाश के लिए बैसरन घाटी में चौथे दिन भी बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहा.

अन्य आतंकवाद विरोधी अभियानों में गुरुवार को उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया. सेना ने बताया था कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर गुरुवार को बसंतगढ़ (उधमपुर) में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया. संपर्क स्थापित किया गया और भीषण गोलीबारी शुरू हो गई. शुरुआती मुठभेड़ में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उनका बलिदान हो गया. ऑपरेशन जारी है.”

गुरुवार को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हुई. आतंकवादियों के खिलाफ अभियान गोलीबारी के साथ शुरू हुआ लेकिन शुक्रवार सुबह से गोलीबारी की कोई खबर नहीं है.

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को पुंछ जिले में आतंकवादियों के खिलाफ एक और अभियान शुरू किया. बैसरन मैदान हत्याकांड के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने और उनकी तलाश के लिए पहलगाम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान के अलावा वर्तमान में तीन ऑपरेशन चल रहे हैं.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!