पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक जवान शहीद

प्रतीकात्मक इमेज (आईएएनएस)
जम्मू कश्मीर की पहलगाम घाटी में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान उधमपुर के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है।
डुडु बसनतगढ़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। भारतीय सेना के अनुसार यह जंगल क्षेत्र भारतीय सेना की 9वीं और 16वीं कोर की सीमा पर स्थित है और प्राकृतिक गुफाओं और आतंकवादियों के लिए छिपने की जगह से भरा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार 2 आतंकवादी देखे गए, जिन्होंने जवानों पर गोली चलाई। भारतीय सेना, पैरा और जेकेपी ने जवाब दिया और गोलीबारी की। पहाड़ी क्षेत्र की चोटी का यह इलाका उधमपुर सामान्य क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
भारतीय सेना की तरफ से इसे ऑपरेशन बिरलीगली नाम दिया गया है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स के एक्स हैंडल के जरिए बताया गया “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज बसंतगढ़, उधमपुर में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इसके बाद आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया और भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। शुरुआती मुठभेड़ में हमारे एक बहादुर को गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उसकी मौत हो गई। ऑपरेशन अभी भी जारी है।”
उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीट मुठभेड़ की पहली जानकारी सुबह नौ बजे के करीब आई थी। इसके बाद से एनकाउंटर जारी है। गोलीबारी रुकने के बाद जंगल की तलाशी लेने के बाद ही आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि होगी। अब तक यह साफ नहीं है कि कितने आतंकी मुठभेड़ में मारे गए हैं या घायल हुए हैं।