ड्रग्स लेने के आरोप में यह अभिनेता गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया केस

Drugs Depositphotos_470889290_S (1) (1)
The Hindi Post

कोच्चि | मलयालम फिल्मों के अभिनेता शाइन टॉम चाको शनिवार सुबह उत्तरी एर्नाकुलम पुलिस स्टेशन पहुंचे. करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 और 29 के तहत उनकी गिरफ्तारी दर्ज कर ली.

चूंकि दोनों ही अपराध थाना स्तर पर जमानती हैं इसलिए जुर्माना भरने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा. हालांकि, औपचारिक मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने शुक्रवार को चाको के घर पर नोटिस तामील किया था जिसमें उन्हें शनिवार सुबह 10.30 बजे पेश होने का निर्देश दिया गया था पर वह आधे घंटे पहले ही पहुंच गए.

Photo: IANS

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शाइन टॉम चाको से पूछने के लिए 32 सवालों का एक सेट तैयार किया था. पूछताछ के दौरान चाको ने कथित तौर पर इस बात को स्वीकार कर लिया कि वह ड्रग्स लेते है. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने इस बात को तब स्वीकार किया जब उनका सामना डिजिटल साक्ष्य से कराया गया.

उनकी स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी दर्ज की और उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले गई. पुलिस एंटी-डोपिंग टेस्ट भी करवाएगी.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!