फेयरवेल पार्टी के दौरान स्पीच दे रही थी 20 वर्षीय छात्रा, अचानक मंच पर गिरी, हुई मौत, भावुक कर देने वाला वीडियो आया सामने

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहां एक 20 साल की छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 साल की छात्रा वर्षा खरात फेयरवेल कार्यक्रम में स्पीच दे रही थी. सामने उसके दोस्त और शिक्षक बैठे थे. वर्षा पूरे उत्साह और आत्मविश्वास से भरी थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. अचानक वर्षा लड़खड़ाकर गिर पड़ती है. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है पर तब तक उनकी मौत हो जाती है.
यह घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वर्षा कार्यकम के दौरान गिर जाती है तो पहले तो लोग कुछ समझ ही नहीं पाते. उन्हें होश में लाने की कोशिश की जाती है. होश में नहीं आने पर उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते है.
भाषण करता करता कोसळली,
विद्यार्थीनीचा मृत्यू, धाराशीवमधील घटना#Dharashivnews #Viralvideo pic.twitter.com/hABp79JY2x— Gangappa Pujari (@GangappaPujar07) April 5, 2025
वर्षा के चाचा धनजी खरात ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि करीब सात साल पहले उसकी (वर्षा) बाईपास सर्जरी भी हुई थी. उसके बाद से वह दवा खा रही थी. “शुक्रवार को कॉलेज जाने की जल्दी में वर्षा ने अपनी दवा नहीं खाई थी.”
डॉक्टरों की मानें तो संभवतः स्पीच के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद वर्षा को ब्रेन डेड घोषित किया गया. वहीं मृत्यु हो गई.
इस घटना के बाद कॉलेज में शोक की लहर है. वर्षा होनहार छात्रा थीं. वह बेहद खुशमिजाज थी. हंसती-खेलती छात्रा की अचानक मौत ने इलाके को गमगीन कर दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Hindi Post Web Desk