क्रिकेट खेल रहा था 21 वर्षीय बीटेक छात्र, मैदान पर ही आया हार्ट अटैक, हुई मौत, VIDEO

21 साल का एक लड़का जो कुछ सेकेंड पहले फील्ड में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, चंद सेकेंड बाद वो उसी मैदान पर अचानक गिरा और कुछ ही मिनटों बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिल दहलाने वाले इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला हार्ट अटैक का बताया जा रहा है.
ऐसा नहीं है कि हार्ट अटैक से चलते-फिरते मौत का यह कोई पहला मामला हो. पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आए हैं. लेकिन जब ही ऐसा कोई नजारा सामने आता है तो दिल धक के बैठ जाता है. वहीं आज इस वीडियो को देखने के बाद भी कई लोगों का हो रहा है.
हार्ट अटैक से चट-पट में मौत का वायरल हो रहा यह वीडियो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आया है. जहां शनिवार को 21 वर्षीय बीटेक छात्र विनय कुमार की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक (Heart Attack) से अचानक मौत हो गई.
Engineering Student Dies of Cardiac Arrest, while playing Cricket in College
A #Btech final year #student, Vinay Kumar (21), a native of Khammam dist died, of #CardiacArrest (#HeartAttack) while playing cricket at CMR Engineering College, #Medchal , caught in #CCTV… pic.twitter.com/1Gwj178KIf
— Surya Reddy (@jsuryareddy) April 5, 2025
बताया गया कि सीएमआर इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडचल में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान यह घटना घटी. मृतक छात्र विनय कुमार खम्मम जिले के रहने वाले थे. फील्डिंग करते समय अचानक गिर पड़े.
क्रिकेट खेलते समय छात्र को हार्ट अटैक का दौरा पड़ने का वीडियो वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विनय मैदान पर किसी को इशारा कर रहे थे और फिर कुछ ही पलों में ज़मीन पर गिर पड़े.
घटना के बाद विनय को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताया गया है.