तीन मुस्लिम नेताओं ने नीतीश कुमार की पार्टी को कहा अलविदा, जनता दल (यूनाइटेड) ने दी प्रतिक्रिया

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार (फोटो: आईएएनएस)
वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 का समर्थन करने पर तीन नेताओं ने जनता दल (यूनाइटेड) यानि जदयू को अलविदा कह दिया हैं. अब इस पर पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि यह मामूली राजनीतिक शोर है.
कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह सिर्फ बेकार की गपशप है.”
कुमार ने कहा, “उनका (जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ दी हैं) अपना कोई अस्तित्व नहीं है. उन्हें 399 वोट मिलते हैं और वे खुद को जनाधार वाला नेता बताते हैं.”
नीरज कुमार ने यह टिप्पणी मोहम्मद कासिम अंसारी, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद तबरेज अलीग के पार्टी छोड़ने के बाद कही.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने हमेशा अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम किया है.
कुमार ने आगे कहा, “नीतीश कुमार सरकार ने मंदिरों और कब्रिस्तानों की बाड़बंदी करने का काम किया हैं जबकि यह काम मठों और वक्फ बोर्ड को करना चाहिए था.”
जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में अंजुमन इस्लामिया हॉल खंडहर में तब्दील हो गया था लेकिन सीएम नीतीश ने इसे शीश महल में बदलने का काम किया. उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यक सीएम नीतीश का समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा: “अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के जीवन में सुधार हो रहा है और नीतीश जी के नेतृत्व में उनका जीवन स्तर बढ़ रहा है.”
उन्होंने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा, “अगर सीएम नीतीश हैं तो डरने की कोई बात नहीं है. उनका काम बोलता हैं.”