जब अभिनेता मनोज कुमार ने डॉक्टर-नर्स को पीट दिया था, क्या था यह मामला?

नई दिल्ली | हिन्दी सिनेमा को उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांति, रोटी कपड़ा और मकान, शहीद जैसी फिल्में देने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच में नहीं हैं. वह अपनी फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रवाद की बात दुनिया के सामने रखते थे. उनकी फिल्मों में भारत माता की जयकार सुनने को मिलती थी. आज वह हमारे बीच नहीं हैं. अब उनकी यादें रह गई हैं जो बरसों बरस लोगों को उस शख्स की याद दिलाती रहेंगी जिसने संस्कारों को जिया, जिसने जितना मां भारती से प्रेम किया उतना ही अपने जन्मदाताओं से.
एक पुराने साक्षात्कार में उन्होंने एक घटना का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि भारत के बंटवारे के दौरान सांप्रदायिक दंगे भड़के हुए थे. उनकी मां अपने बीमार छोटे बेटे कुकू के साथ तीस हजारी अस्पताल में भर्ती थी. दंगों की वजह से अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उन्हें इलाज नहीं मिल रहा था. इलाज नहीं मिलने से उन्हें काफी समस्या हो रही थी.
मनोज कुमार यह सब अपनी आंखों के सामने देख रहे थे. मां की स्थिति देख मनोज खुद पर काबू नहीं रख पाए थे और डॉक्टरों और नर्सों की डंडे से पीट दिया दिया. इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया था. इस दौरान मनोज कुमार के पिता ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया था. पिता ने मनोज कुमार को कसम खिलवाई कि अब से कभी वो दंगा फसाद नहीं करेंगे. बकौल मनोज उन्होंने ताउम्र उस बात का सम्मान किया.
मनोज कुमार के जीवन से जुड़ा एक और किस्सा है जब वह शराब के आदि हो गए थे. ज्यादा शराब सेवन करने की वजह से उनका वजन बढ़ने लगा था. मनोज डिप्रेशन में पहुंच गए थे. साल 1983 में मनोज कुमार के पिता की दुखद घटना में मृत्यु हो गई थी. इस खबर ने अभिनेता को अंदर से तोड़ दिया था. बताया जाता है कि मनोज के पिता व्रजेश्वरी मंदिर में पूजा करने गए थे. वापस आते समय उन्होंने ड्राइवर से भयंदर खाड़ी के पास कार रोकने को कहा था. इसके बाद वह नदी में फूल फेंकने के लिए पुराने पुल पर पहुंचे थे. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा था और वह नदी में गिर गए थे. कई दिनों तक खोज की गई था. बाद में उनका शव बरामद हुआ था.
मां-पिता से अगाध प्रेम का उदाहरण हैं ये दोनों घटनाएं. इनसे पता चलता है कि भारत कुमार ने फिल्मों के किरदारों को सिर्फ निभाने में ही यकीन नहीं रखा बल्कि जीवन को जिया भी उसी अंदाज में. अपनी संस्कृति का मोह और संस्कारों के प्रति समर्पण की मिसाल थे एक्टर मनोज कुमार.
IANS