बड़ा हादसा, फाइटर जेट प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े

गुजरात के जामनगर में बुधवार देर रात एक बड़ी घटना घट गई. यहां के सुवरडा गांव के बाहरी इलाके में वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्लेन क्रैश होने की वजह से भीषण आग लग गई और चारों तरफ धुआं- धुआं नजर आने लगा. इसका वीडियो भी सामने आया है.
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने इस दुर्घटना की पुष्टि कर दी है. इस हादसे में एक पायलट की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है.
आईएएफ ने गुरुवार को कहा कि जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पायलट ने अपनी जान गंवा दी है जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल है. उनका जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Gujarat: A fighter jet crashed near Suvarna Road village in Jamnagar. Reports suggest two pilots were on board. A massive fire broke out at the crash site pic.twitter.com/8ymHcJuo2i
— IANS (@ians_india) April 2, 2025
भारतीय वायुसेना ने जगुआर प्लेन क्रैश होने के पीछे तकनीकी खराबी बताया है. उड़ान के दौरान पायलटों ने इस तकनीकी खराबी का सामना किया और एयरफील्ड और स्थानीय जनसंख्या को नुकसान से बचाने के लिए विमान से समय रहते बाहर निकलने का निर्णय लिया. इस प्रयास में एक पायलट ने अपनी जान गंवा दी, जबकि दूसरे पायलट का जामनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Hindi Post Web Desk/IANS