बड़ा हादसा, फाइटर जेट प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े

Jamnagar plane fighter jet crash March 02
The Hindi Post

गुजरात के जामनगर में बुधवार देर रात एक बड़ी घटना घट गई. यहां के सुवरडा गांव के बाहरी इलाके में वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्लेन क्रैश होने की वजह से भीषण आग लग गई और चारों तरफ धुआं- धुआं नजर आने लगा. इसका वीडियो भी सामने आया है.

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने इस दुर्घटना की पुष्टि कर दी है. इस हादसे में एक पायलट की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है.

आईएएफ ने गुरुवार को कहा कि जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पायलट ने अपनी जान गंवा दी है जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल है. उनका जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भारतीय वायुसेना ने जगुआर प्लेन क्रैश होने के पीछे तकनीकी खराबी बताया है. उड़ान के दौरान पायलटों ने इस तकनीकी खराबी का सामना किया और एयरफील्ड और स्थानीय जनसंख्या को नुकसान से बचाने के लिए विमान से समय रहते बाहर निकलने का निर्णय लिया. इस प्रयास में एक पायलट ने अपनी जान गंवा दी, जबकि दूसरे पायलट का जामनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

Hindi Post Web Desk/IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!