पुलिस अधिकारी की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ……

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

मुंगेर | बिहार के मुंगेर में पुलिस अधिकारी संतोष कुमार की हत्या कर दी गई है. इसका हत्याकांड के आरोपी घायल हो गया है. उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी. आरोपी पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात नंदलालपुरा गांव में आरोपी द्वारा किए गए हमले में एएसआई संतोष कुमार सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से गुड्डू यादव सहित दो लोगों को लेकर पुलिस वाहन से पुलिस टीम अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने निकली थी. इसी क्रम में पुलिस वाहन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इस बीच, आरोपी गुड्डू यादव ने एक पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका. भागते समय उसने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिससे आरोपी गुड्डू यादव घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी चार पुलिसकर्मियों और आरोपी गुड्डू यादव का इलाज मुंगेर के सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इससे पहले शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं. इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने तेज धार हथियार से उन पर हमला कर दिया. घायल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं, दो दिन पहले बिहार के अररिया जिले में पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में मौत हो गई थी. पुलिस टीम एक गांव में अपराधियों को पकड़ने के लिए गई थी, इसी क्रम में हुई झड़प में पुलिस अधिकारी गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!