शर्मनाक घटना : ब्रिटिश महिला से राजधानी में रेप, पुलिस ……

सांकेतिक फोटो | (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)
नई दिल्ली | यूके से भारत घूमने आई ब्रिटिश मूल की एक महिला नागरिक से दिल्ली के एक होटल में कथित तौर पर रेप किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि महिला के ‘दोस्त’ और उसके परिचित को दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को पीड़िता और उसके 25 वर्षीय दोस्त कैलाश ने साथ में डिनर किया था. इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि वसुंधरा-मयूर विहार निवासी कैलाश पर रेप का आरोप है, जबकि उसके दोस्त वसीम पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ब्रिटिश उच्चायोग को भी इस बारे में सूचना दे दी है.
पुलिस ने कहा कि कैलाश 12वीं कक्षा तक ही पढ़ा है और वह अंग्रेजी नहीं बोल पाता है. वह गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर ब्रिटिश नागरिक (पीड़िता) से बात करता था.
रेप की यह घटना तब प्रकाश में आई जब महिला ने बुधवार सुबह अस्पताल पहुंचकर मेडिकल चेकअप कराया. इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन को यौन उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार दोपहर को गिरफ्तार किया गया था. वे अब रिमांड पर है.
अधिकारी ने आगे बताया कि ब्रिटिश महिला 7 मार्च को भारत आई थी. वह महाराष्ट्र और गोवा में छुट्टियां मनाने के यहां आई है. उन्होंने कैलाश को मिलने आने के लिए कहा था पर उसने उनको दिल्ली आने को कहा. इस पर महिला 11 मार्च को दिल्ली आ गई. यहां वह एक होटल में रुकी.
होटल में रुकने के दौरान ब्रिटिश महिला ने कैलाश को मिलने आने को कहा. कैलाश कथित तौर पर वसीम के साथ होटल पहुंचा आया था और उनसे कथित तौर पर रेप किया था.
पुलिस ने कहा कि जब कैलाश ने महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की थी तो उन्होंने इसका विरोध किया था और शोर मचा दिया था. इसी दौरान कैलाश ने वसीम को अपनी मदद के लिए बुलाया था.
जांच के दौरान पुलिस को कैलाश और पीड़िता के बीच सोशल मीडिया पर हुई चैट मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क