“मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं……”: बोले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, दर्ज हुई FIR

The Hindi Post

मुंबई | समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ किए जाने के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में सपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के की शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी के खिलाफ ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. सपा नेता के खिलाफ वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 299, 302, 356(1) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इससे पहले मुंबई में शिवसेना के प्रवक्ता किरण पावसकर ने भी अबू आजमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

दरअसल, सपा नेता अबू आजमी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासत तेज हो गई. महायुति सरकार ने आजमी के बयान का विरोध जताया है.

फोटो क्रेडिट: ट्विटर/अबू आजमी

अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी. औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया. उन्होंने कहा कि औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है.

इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी.

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा था कि अबू आजमी के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए. औरंगजेब वही व्यक्ति है, जिसने हिंदुओं की भावना, आस्था को ठुकराया. मंदिरों को नष्ट किया और आतंक फैलाया. अबू आजमी कह रहे हैं कि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. तो मैं उनसे कहना चाहूंगी कि पहले वह इतिहास को ठीक से पढ़ें फिर वह तोड़-मरोड़कर बात कर सकते हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!