IIT बाबा के खिलाफ FIR दर्ज…., क्या है यह मामला?

फाइल फोटो | आईएएनएस
जयपुर | ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया. दरअसल, अभयको एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि शिप्रा पथ थाने की पुलिस ने ‘आईआईटी बाबा’ को एक होटल से हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से गांजा बरामद हुआ था जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अभय सिंह नामक युवक रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास कर रहा है. मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो पुलिस का आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह से आमना-सामना हुआ. अभय सिंह ने गांजे के नशे में होने की बात स्वीकार की.”
हालांकि, मानसरोवर थाने के प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकरे ने आईएएनएस को बताया कि आत्महत्या करने की खबरों की अभी पुष्टि नहीं हुई है और अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
पर उन्होंने पुष्टि की कि उनके (अभय सिंह) पास से गांजा जब्त किया गया. चूंकि यह कम मात्रा में थी इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया.
काकरे ने बताया कि एक डॉक्टर से मिली जानकारी पर यह पता चला कि आईआईटी बाबा इस होटल में ठहरे है.
इस पूरे घटनाक्रम पर आईआईटी बाबा का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि मौजूदा वक्त में तीन से चार फेक न्यूज चल रही हैं. यह भी फेक न्यूज है. मुझे जमानत मिल गई है. पुलिस के लोग मुझे उसी वक्त जमानत देकर चले गए.
बता दें कि अभय सिंह आईआईटी बॉम्बे से स्नातक हैं.
IANS/Hindi Post Web Desk