सड़क हादसे में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी हुई घायल, महाकुंभ से लौट रही थी

The Hindi Post

रांची | झारखंड से जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, उनके पुत्र सोमवित माजी, बहू कृति श्रीवास्तव माजी और ड्राइवर भूपेंद्र बास्के एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं.

सांसद प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद अपनी स्कॉर्पियो से रांची लौट रही थीं. यह हादसा झारखंड के लातेहार सदर थाना क्षेत्र में हुआ. सभी घायलों को इलाज के लिए रांची के ऑर्किड हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बताया गया कि हादसा बुधवार को तड़के पौने चार बजे तब हुआ, जब गाड़ी चला रहे सांसद के पुत्र सोमवित मांझी को झपकी आ गई और उन्होंने लातेहार में होटवाग नामक जगह पर एनएच-75 के पास खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी.

सांसद ड्राइविंग सीट के ठीक पीछे बैठी थीं. डॉक्टरों के मुताबिक, उनके बाएं हाथ की कलाई टूट गई है. छाती की हड्डियों में भी हल्का क्रैक आया है. सांसद के पुत्र सोमवित माजी ने बताया कि उन्हें हल्की चोट आई है और प्रारंभिक उपचार के बाद वे ठीक हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही लातेहार जिला पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए उन्हें तत्काल लातेहार सदर हॉस्पिटल लाया गया. प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को रांची रेफर कर दिया. सबसे ज्यादा चोट सांसद को आई है.

सांसद के घायल होने की सूचना पर बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेता, राज्य सरकार के मंत्री और कई अन्य लोग रांची ऑर्किड हॉस्पिटल पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “झामुमो की वरिष्ठ नेत्री एवं राज्यसभा सांसद महुआ मांझी जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!