कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री के साथ सेल्फी शेयर की…, दो दिन पहले कहा था- कांग्रेस को जरूरत नहीं तो विकल्प बहुत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ अपनी एक फोटो X पर शेयर की हैं. इस फोटो में ब्रिटेन के ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स भी नजर आ रहे हैं. शशि थरूर की यह पोस्ट ऐसे समय पर सामने आई हैं जब उनके और कांग्रेस पार्टी के रिश्तों में खटास की खबरें हैं.

थरूर ने फोटो कैप्शन में लिखा- “ब्रिटेन के बिजनेस और ट्रेड स्टेट सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा. लंबे समय से रुकी हुई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है.”

दरअसल, 23 फरवरी को ही शशि ने कहा था- “मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद है. हालांकि थरूर ने पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि भले ही विचारों में अंतर हो, लेकिन वह ऐसा नहीं मानते.”

Photo Credit: X/Shashi Tharoor

फिलहाल शशि थरूर की पियूष गोयल के साथ यह फोटो चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!