कांग्रेस पर भड़की प्रीति जिंटा….., बोली- “आपको शर्म आनी चाहिए”, क्या है यह मामला?

फाइल फोटो | आईएएनएस

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह 10 साल पहले लिए गए लोन का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर भड़कती नजर आई. उन्होंने फेक न्यूज को बढ़ावा नहीं देने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस से कहा कि उन्हें इस कृत्य (फेक न्यूज फैलाना) के लिए शर्म आनी चाहिए.

दरअसल, केरल कांग्रेस की तरफ से प्रीति जिंटा को लेकर सोमवार को कहा गया था कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स भाजपा को दे दिए थे और 18 करोड़ रुपये माफ करा लिए थे. बैंक पिछले हफ्ते डूब गया. रुपया जमा कराने वाले अपने रुपयों के लिए सड़कों पर आ गए हैं.

इस पर प्रीति ने X पर लिखा, “नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स खुद ऑपरेट करती हूं और फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए. किसी ने भी मेरा कोई कर्ज माफ नहीं किया है. मैं यह देखकर हैरान हूं कि एक राजनीतिक दल या उनके नेता फेक न्यूज को बढ़ावा दे रहे हैं और गॉसिप और मेरे नाम, तस्वीरों का इस्तेमाल कर क्लिक बेट में शामिल हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि लोन लिया गया था और पूरा चुका दिया गया है. 10 साल से भी ज्यादा समय हो गया है. उम्मीद है कि यह स्पष्टिकरण दे देगा और मदद करेगा कि भविष्य में किसी तरह की कोई गलतफहमी न हो.”

बता दें, प्रीति जिंटा को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक की तरफ से उनका 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया है.

दरअसल, न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक को कुछ समय पहले ही अनियमितताओं के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिससे ग्राहकों को उनके पैसे मिलने में दिक्कत हुई. उस समय ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बैंक ने नियमों का पालन किए बिना कुछ लोगों को बड़ा कर्ज दिया था और उनके कर्ज भी माफ कर दिए थे. बताया गया कि इस सूची में अभिनेत्री प्रीति जिंटा का भी नाम था.

IANS/Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!