भूकंप के झटकों से सहम गए लोग, निकल आए घरों से बाहर, रिक्टर स्केल पर तीव्रता थी 5.1

The Hindi Post

भुवनेश्वर | ओडिशा के कई शहरों में मंगलवार सुबह लोगों ने भकूंप के झटके महसूस किए. झटका इतना जोरदार था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. सुबह करीब 6:10 बजे पुरी, बरहामपुर, बालासोर और भुवनेश्वर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. भूकंप का केंद्र अक्षांश 19.52 डिग्री उत्तर और देशांतर 88.55 डिग्री पूर्व पर था.

ओडिशा के अलावा, पश्चिम बंगाल और पड़ोसी देश बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी इसी तरह के झटके महसूस किए गए.

भूकंप के बाद लोग दहशत में हैं. हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी पर दर्ज जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पुरी से 286 किमी और बरहामपुर से 394 किमी दूर था.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई और इसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में था. यह झटके सुबह 6:10 बजे आए जब ज्यादातर लोग अपने घरों में थे.

इससे पहले 23 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र कुपवाड़ा बताया गया था.

इससे पहले 17 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में जोरदार भूकंप आया था जिसका केंद्र दिल्ली था. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 5:36 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि जो लोग सो रहे थे, उनकी नींद टूट गई, और जो जाग रहे थे, वह दहशत में आ गए थे. जानकारी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर रही.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!