CM योगी ने कहा- ‘महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसे वह मिला- गिद्धों को लाशें, सूअरों को….’

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस के बाद जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला. गिद्धों को केवल लाश मिली जबकि आस्थावान को पुण्य मिला.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “समाजवादी पार्टी के अंदर सनातन के प्रति कोई श्रद्धा भाव नहीं था, इसीलिए उन्होंने अपने सरकार में एक गैर सनातनी को कुंभ का प्रभार दिया, जबकि इस आयोजन में मैं खुद इसकी निगरानी करता रहा. इसीलिए उन्हें महाकुंभ में गंदगी दिखी और अलग-अलग भाव भी दिखे.”

उन्होंने कहा, “किसी ने सच कहा है कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला, गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली और भक्तों को भगवान मिले.”

अपने संबोधन के दौरान सीएम आदित्यनाथ ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं. यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने अपने सदस्यों को सनातन को लेकर टोका भी था.”

उन्होंने कहा कि महाकुंभ की चर्चा हुई. कई बातें कही गईं. अयोध्या के बारे में चर्चा की गई. यह अच्छा लगा आपने महाकुंभ को स्वीकार कर लिया. अयोध्या को स्वीकार किया. सनातन को स्वीकार किया. हमारे यहां मान्यता भी यही है कि सोशलिस्ट यानी समाजवादी जब अंतिम पायदान पर खड़ा होता है तो उसे धर्म की याद आती है. उन्होंने कहा कि इस बार आप महाकुंभ गए, वहां स्नान किया और व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की. आपने माना कि महाकुंभ में अगर विश्वस्तरीय व्यवस्था नहीं होती तो अब तक 63करोड़ श्रद्धालु न आते.

समाजवादी पार्टी को घेरते हुए सीएम योगी ने कहा, “आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के प्रति आपका रवैया किस तरह का है? राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान इस सदन में जो कुछ देखा, उसे देखकर सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं. जो शोरगुल था, जिस तरह की कमेंट्स किए जा रहे थे, राज्यपाल के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा था, क्या वह संवैधानिक था?”

उन्होंने आगे कहा, “आप बहुत भाषण देते हैं, लेकिन आपकी सोच, भाषा और व्यवहार को देखना हो तो समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल को देखिए, आप दूसरों को बहुत उपदेश देते हैं… लेकिन खुद नहीं देखते.”

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!