शख्स ने 10 कुत्तों को मारकर दफनाया, कब्र पर बिस्कुट, फूलमाला, पानी चढ़ाया

सांकेतिक तस्वीर (AI Image)

The Hindi Post

यूपी के कानपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर चार कुत्तों और छह पिल्लों की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि ऐसा उसने तंत्र-मंत्र के चक्कर में किया. यह मामला कानपुर के किदवई नगर का है.

पुलिस के मुताबिक, “आरोपी ने कुत्तों को मारने के बाद उन्हें किदवई नगर के एक पार्क में दफना दिया. इसके बाद आरोपी ने उसी जगह पर माला, बिस्किट और पानी रख दिया. आरोपी की उम्र करीब 20 साल है. फिलहाल वो फरार है.”

इस घटना का खुलासा बीते शनिवार को हुआ था जब स्थानीय पुजारी और कुछ निवासियों को पार्क से कुत्ते गायब मिले. उनकी तलाश की गई. थोड़ी ही देर में उन्हें पार्क के एक कमरे के पीछे तीन छोटी कब्रें मिली. उस कमरे में रहने वाले शख्स से पूछताछ की गई तो उसने दावा किया कि कुत्तों को उसने नहीं बल्कि किसी और ने मारा है. इसके बाद युवक फरार हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया था. बता दें कि पुलिस ने पार्क से डंडा भी बरामद किया है जिसमें खून लगा है.

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने अधिकारियों को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.

किदवई नगर एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने कहा, “स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार तिवारी ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. स्थानीय निवासियों का मानना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसने तंत्र-मंत्र के लिए कुत्तों की हत्या की होगी.”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!