महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार, 6 की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे…

Photo: IANS

The Hindi Post

जबलपुर | मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. प्रयागराज के महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया है. इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है,

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे की है. प्रयागराज से जबलपुर की ओर आ रहा वाहन खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया, “तेज रफ्तार से आ वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया था और वह डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे मार्ग पर पहुंच गया था. इस दौरान दूसरे मार्ग पर जबलपुर से कटनी की ओर जा रही यात्री बस से श्रद्धालुओं की कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई है और दो घायल हुए है. घायलों में एक की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भेजा गया है. एक अन्य के पैर में चोट आई है.”

जिस वाहन में श्रद्धालु सवार थे, उसका नंबर कर्नाटक का है, इसलिए संभावना है कि ये श्रद्धालु कर्नाटक के ही निवासी थे. बताया गया कि हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए.

इस हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं सड़क से गुजर रहे लोगों ने भी घायलों की मदद की. हादसे के बाद कार के अंदर खून ही खून था.

गौरतलब है कि मौजूदा समय में राज्य से गुजरने वाले मार्गों पर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है. इसको ध्यान में रखकर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!