दर्दनाक हादसा: बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार की मौत, कार के उड़े परखच्चे

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

खंडवा | खंडवा (एमपी) में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इसमें चार लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य लोग घायल हुए है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, धनगांव थाना क्षेत्र के सुलगांव के पास पुनासा रोड पर एक बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई. बोलेरो सवार लोग एक महिला को उपचार के लिए सनावद अस्पताल ले जा रहे थे. महिला ने किसी कारण से जहर खा लिया था. इसी दौरान बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई.

पुलिस के मुताबिक, यह टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

बताया गया है कि बोलेरो सही रास्ते से जा रही थी तभी गलत साइड से ट्रक आ गया और दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहां से निकल रहे लोग और आसपास के रहने वालों ने हादसे का शिकार हुए लोगों की हर संभव मदद की.

सभी ने घायलों को निकालने का अभियान चलाया. तब तक बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं चार अन्य लोग घायल थे. इन घायलों को बेहतर और समय से उपचार मिल सके, इसके लिए उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!