“महाकुंभ अब मृत्यु ……… में बदला”: बोली सीएम ममता बनर्जी, यूपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

फाइल फोटो | IANS

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया है. आयोजन के लिए सही योजना नहीं बनाई गई.

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा को संबोधित करते हुए यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल गया है. महाकुंभ में वीवीआईपी को विशेष सुविधाएं मुहैया कराई गईं लेकिन वहां आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

महाकुंभ पर क्या बोलीं सीएम ममता?

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि यह ‘मृत्यु कुंभ’ है. मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन महाकुंभ में कोई योजना नहीं है. कितने लोग बरामद हुए हैं? अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के टेंट पाने की व्यवस्था है. गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है. मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है. आपने क्या योजना बनाई थी?

ममता ने आगे कहा, “आपको इस तरह के बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए थी. भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गए. बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया. वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं. हमने यहां पोस्टमॉर्टम किया क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए. इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा.”


The Hindi Post
error: Content is protected !!