एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पीठ के बल पलटा विमान, आगे जो हुआ वो….., VIDEO

Photo: IANS

The Hindi Post

टोरंटो | कनाडा के टोरंटो में एक बड़ा हादसा तब टल गया जब मिनियापोलिस (अमेरिका) से आ रहा डेल्टा एयरलाइन्स का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 80 यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए.

सोमवार दोपहर को जब विमान रनवे पर उतरा तो वह नियंत्रण खो बैठा. उसका एक विंग टूट गया. इसके बाद विमान पलट गया. इस दौरान चालक दल के सदस्यों ने सतर्कता दिखाते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की. दुर्घटना में एक बच्चे समेत 18 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. इनमें से दो की हालत गंभीर है लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है.

इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि चालक दल के सदस्य यात्रियों को विमान से बाहर निकाल रहे है जबकि अग्निशमन कर्मी विमान और उसके आसपास के क्षेत्र को आग लगने से बचाने के लिए फोम से ढकने का प्रयास कर रहे है.

यह विमान कनाडा में निर्मित एम्ब्रेयर सीआरजे-900 था, जिसका संचालन डेल्टा एयरलाइंस की सहायक कंपनी एंडेवर एयर कर रही थी. यह घटना असामान्य थी क्योंकि बड़े यात्री विमानों का इस तरह पलटना दुर्लभ है. कनाडाई परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना की गहन जांच करेगा. इस जांच में अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की भी सहायता ली जाएगी.

डेल्टा एयरलाइंस के सीईओ एड बास्टियन ने एक बयान जारी कर कहा कि हम घटना से जुड़ी ताजा जानकारी उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा करेंगे.

कनाडा की मौसम सेवा के अनुसार, हादसे के वक्त हवा की रफ्तार 61 किलोमीटर प्रति घंटे थी जिससे विमान की लैंडिंग में कठिनाई आई.

विमान में सवार यात्री जॉन नेल्सन ने फेसबुक पर हादसे का वीडियो पोस्ट किया और बताया कि उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था लेकिन अधिकतर यात्री सुरक्षित हैं.


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!