रेलवे के उच्चाधिकारी ने महिला यात्रियों से कहा, “…..किसने आपको कहा बिना टिकट के जाना है…..”, महिलाओं ने जवाब दिया “नरेंद्र मोदी ने…”, VIDEO

The Hindi Post

प्रयागराज महाकुंभ स्नान को लेकर एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. बिहार में दानापुर रेल मंडल के डीआरएम चेकिंग के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में महिला यात्री नजर आईं. सभी महिलाएं प्रयागराज से आ रही थी.

डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने जब टिकट के बारे में पूछा तो महिला यात्रियों ने बताया कि उन्हें यात्रा पर जाने के लिए ‘नरेंद्र मोदी जी’ ने कहा है.

जवाब सुनकर डीआरएम सिर्फ इतना ही कह पाए कि प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं कहा कि बिना टिकट यात्रा करें. इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बक्सर रेलवे स्टेशन पर जा रहे तीर्थयात्रियों और दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

महाकुंभ तीर्थयात्रियों की भीड़ उम्मीद से कहीं अधिक होने पर डीआरएम स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. रेलवे ट्रैक के पास खड़ी विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं के एक समूह को देखकर अधिकारी ने उनसे पूछा कि वे वहां क्या कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वे प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ना चाहती थीं.

DRM ने पूछा, “क्या आपके पास टिकट हैं”, और जब महिलाओं ने नकारात्मक जवाब दिया, तो उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “आपको किसने बताया कि आप बिना टिकट के यात्रा कर सकती हैं?”

तुरंत जवाब आया, “नरेंद्र मोदी ने हमें ऐसा बताया था”, जिससे वहां खड़े लोग मुस्कुरा उठे. इस डीआरएम ने महिलाओं से कहा, “आप गलत हैं. न तो प्रधानमंत्री और न ही किसी अन्य अधिकारी ने इसकी अनुमति दी है. यदि आप यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको टिकट लेने के बाद ही ऐसा करना चाहिए, अन्यथा आप पर कानून तोड़ने का आरोप लग सकता है.”

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए डीआरएम ने कहा, “महाकुंभ के लिए हमने उस पैमाने पर व्यवस्था की थी, जो हम किसी भी त्यौहार के समय करते हैं. इस बार असामान्य बात यह है कि भीड़ उस समय तक जारी रही, जब तक कि लोगों की संख्या कम होने की उम्मीद नहीं थी. फिर भी हम तैयार हैं.”

महाकुंभ आधिकारिक तौर पर 26 फरवरी महा शिवरात्रि के त्योहार के साथ ही समाप्त होगा.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!