महाकुंभ मेला में फिर आग लगी……, VIDEO

The Hindi Post

महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने का मामला सामने आया है. इस बार आग कुंभ मेला के सेक्टर 8 में बजरंग दास मार्ग पर एक निजी टेंट में लगी थी. आग के चलते टेंट और उसमें रखा पूरा जल कर खाक हो गया है. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

बता दें कि पिछले एक महीने में महाकुंभ में आग लगने की यह पांचवी घटना है.

सबसे पहले 19 जनवरी को सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी, जिसमें 180 कॉटेज जल गए थे. 30 जनवरी को सेक्टर 22 में लगी आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे. 7 फरवरी को सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर आग लगी थी. इसमें 22 पंडाल जल गए थे. 15 फरवरी को सेक्टर 18-19 और 17 फरवरी सेक्टर-8 में आग लगी. सभी मामलों में दमकल विभाग की मुस्तैदी से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था और हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!