स्कूली छात्रों से भरी बस नहर में गिरी, आठ बच्चों समेत 10 लोग……….

Photo Credit: IANS

The Hindi Post

कैथल | हरियाणा के कैथल जिले में स्थित नौच गांव में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर में गिर गई.

इस हादसे में बस में सवार आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बस चालक और महिला कंडक्टर भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए है.

हादसे की सूचना मिलते ही क्योड़क चौकी पुलिस, डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों और बस स्टाफ को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ. पेहवा की गुरु नानक एकेडमी की बस स्कूली बच्चों को लेकर गांव के डेरों से आ रही रही थी. सतलुज यमुना लिंक नहर की पटरी से गुजरते समय बस में कोई टेक्निकल खराबी आ गई जिस कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरी.

बस में कुल आठ बच्चे सवार थे. हादसे में सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है. बस चालक और महिला कंडक्टर की भी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है. हादसे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!