अस्पताल के टॉयलेट में मृत मिली 23 वर्षीय नर्स

सांकेतिक तस्वीर : फोटो क्रेडिट: (आईएएनएस/IANS)

The Hindi Post

हरिद्वार (उत्तराखंड) के एक निजी अस्पताल के शौचालय में 23 वर्षीय नर्स का गुरुवार को शव मिला था. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

SIDCUL पुलिस स्टेशन के एसएचओ, मनोहर सिंह भंडारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सलोनी मेट्रो अस्पताल के आईसीयू में काम करती थी. वह ड्यूटी के दौरान दो दिन पहले लापता हो गई थी और बाद में टॉयलेट में उसका शव मिला. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजा खुलने के बाद मालूम हुआ कि वो (नर्स) अंदर थी.”

उन्होंने अखबार को आगे बताया, “शव पर किसी तरह की चोट या आत्महत्या के निशान नहीं थे. मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. बीएनएस धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.”

पुलिस का कहना है कि वे हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

मृतका के पिता पूरण सिंह का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और अस्पताल प्रशासन ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!