महाकुंभ में लगी आग पर अखिलेश यादव ने दिया बयान, कहा- “भारतीय जनता पार्टी ने कुंभ में आग….”

The Hindi Post

नई दिल्ली | यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को महाकुंभ में आग लगने की घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “सच्चाई तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने कुंभ में आग लगा दी. कुंभ की ही आग लगा दी.”

दिल्ली के विधानसभा चुनाव परिणाम के एक्जिट पोल के सवाल पर सपा सांसद ने कहा, “एजेंसियों के अपने सर्वे होते हैं. उन्होंने अपने हिसाब से एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं. शनिवार को जब दिल्ली का रिजल्ट आएगा तब बातचीत करेंगे.”

बता दें कि महाकुंभ में शुक्रवार को एक बार फिर आग लग गई थी. आग से स्वामी हरिहरानंद और सुखदेवानंद के शिविर जलकर खाक हो गए थे. हालांकि आग से किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!