टायर फटने से बस कार से टकराई, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, वाहन के परखच्चे उड़े

The Hindi Post

राजस्थान की राजधानी जयपुर से भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जयपुर के दूदू में टायर फटने से रोडबेज की बस बेकाबू होकर कार से टकरा गई. इससे करीब 14 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुई है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी. वहीं ईको कार अजमेर से जयपुर की तरफ आ रही थी. लोगों ने बताया कि इसी दौरान बस का टायर फट गया और बस कंट्रोल के बाहर हो गई. बस नियंत्रण से बाहर होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ से आ रही ईको कार से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस कारण कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार इतनी बुरी तरह फस गई थी कि पुलिस को जेसीबी क्रेन मंगानी पड़ी. तब जाकर कार को बस से अलग किया जा सका. इसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं बाकी के अन्य लोगों का इलाज जारी हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना गंभीर था कि बस ईको कार में बुरी तरह घुस गई थी, जिस कारण गाड़ी पूरी पिचक गई थी और कार सवार लोगों की मौत हो गई थी. बताया गया कि कार सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे.

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!