तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे सहित तीन की मौत, ट्रैक के किनारे मिले क्षत-विक्षत शव

आईएएनएस फाइल फोटो

The Hindi Post

मुंगेर | बिहार के मुंगेर में भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर ऋषिकुंड हॉल्ट के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और उनका बेटा भी शामिल बताए जा रहे है.

पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब लोग देवघर-जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड जा रहे थे. जब वे रेलवे ट्रैक पार करने लगे तभी तेज रफ्तार गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों के क्षत-विक्षत शव ट्रैक के किनारे पड़े मिले.

सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में सूचना पुलिस को दी गई. मृतकों की पहचान राम रुचि देवी (65), उनका बेटा अमित (40) और ऊषा देवी (62) के रूप में हुई है. तीनों बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे है.

सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!