सैफ अली खान के हमलावर का नया वीडियो आया सामने, मुंह ढक के सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखा
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिरासत में लिए गए शख्स का नाम शाहिद है. उस पर पहले से ही हाउस ब्रेकिंग (किसी के घर में चोरी की नीयत से घुस जाना) के चार से पांच मामले दर्ज हैं.
हालांकि क्या यह वही शख्स है जिसने सैफ पर हमला किया था अब तक साफ नहीं हो सका है.
अब सैफ के घर के अंदर की एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इसमें हमलावर को एक्टर के घर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शख्स सीढ़ियां चढ़ता दिख रहा है. उसने मुंह कपड़े से ढका हुआ है.
वह काले कपड़े पहने है. यह शख्स 16 जनवरी की रात तकरीबन 1.37 बजे सैफ के घर में घुसा था. इसके बाद लगभग 2.33 बजे उसे सीढ़ियों से उतरते देखा गया. उतरते वक्त उसके चेहरे पर नकाब नहीं था.
देखे वीडियो –
Watch: (CCTV Visual) -New visual of accused who attacked actor Saif Ali Khan https://t.co/aPFJ5aseg3 pic.twitter.com/E9n5SvHXEG
— IANS (@ians_india) January 17, 2025
Hindi Post Web Desk