“खून से लथपथ थे सैफ, तैमूर के साथ अस्पताल आए थे…..”, लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने सैफ अली खान की सेहत का दिया अपडेट
मुंबई | मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान की हालत में अब सुधार है. सैफ का इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर सैफ की हेल्थ पर अपडेट दी है. डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ की हालत स्थिर है और उन्हें आराम की जरूरत है. डॉक्टर्स ने कहा कि सैफ को पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैफ की सर्जरी करने वाले लीलावती के चीफ सर्जन डॉ. नितिन डांगे, ट्रस्टी प्रशांत मेहता, अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. नीरज समेत पूरी टीम मौजूद रही.
डॉ. डांगे ने बताया, “सैफ की हालत में सुधार है और उन्हें ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. उनके स्पाइन (रीढ़) में इंजरी है. रिकवरी हो रही रही है. हालांकि, इसमें इंफेक्शन होने के चांसेज रहते है इसलिए उनसे मिलने आने वालों को रोका गया है. हम चाहते है कि वो रेस्ट करे.”
डॉक्टर डांगे ने आगे बताया, “आज सैफ चले भी और इस दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और न ही ज्यादा दर्द हुआ. वह ठीक हैं.”
डॉ. नीरज ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि सैफ जब अस्पताल में आए थे तो वह खून से लथपथ थे. वह अपने 8 साल के बेटे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के एकदम हीरो की तरह वहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा वह रियल लाइफ हीरो है.
डॉक्टर नितिन डांगे ने कहा कि सैफ की किस्मत अच्छी थी वह 2mm से बच गए. हथियार (चाकू) अगर 2mm और अंदर चला जाता तो उनको बहुत गंभीर चोट लग सकती थी. बता दे कि सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5mm लंबा चाकू का टुकड़ा ऑपरेशन के दौरान निकाला गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)