पति सैफ पर हमले के बाद करीना कपूर ने दी पहली प्रतिक्रिया

Photo: Social Media

The Hindi Post

बुधवार की आधी रात के बाद अभिनेता सैफ अली खान पर अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला किया था. उन पर उनके घर में यह हमला हुआ था. शख्स ने सैफ पर चाकू से छह वार किए थे.

इस घटना से बॉलीवुड सदमे में है. सब जानना चाहते है कि यह सब कैसे हुआ.

अब इस मामले पर सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान का पहला बयान आया है.

फैन्स को जानकारी देते हुए करीना ने पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पति सैफ की हालत बताई है. साथ ही फैन्स से गुजारिश की है कि वो थोड़ा धैर्य रखें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

करीना ने लिखा- “हमारे परिवार के लिए यह काफी चैलेंजिंग दिन रहा. हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश ही कर रहे हैं. सोच रहे हैं कि आखिर यह सब हो कैसे गया. इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को न बढ़ाएं. साथ ही ऐसी कोई कवरेज न करें जो सही नहीं.”

“हम आप सभी की कन्सर्न (चिंता) समझते हैं और चिंता भी करते हैं. जिस तरह से आप लोग लगातार अपडेट लेने की कोशिश कर रहे हैं, यह सबकुछ देखना हम लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है. हमारी सेफ्टी को लेकर आप लोग जिस तरह से चिंतित हो रहे हैं, यह हमारे लिए बड़ी बात है. पर मैं आप सभी लोगों से गुजारिश करना चाहती हूं कि हम लोगों की बाउंड्री की इज्जत करें. हम लोगों को थोड़ा स्पेस दें, जिससे हमारा परिवार बाहर निकल सके. चीजों को समझ सके.”

“मैं आफ सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि आप लोग हमें समझ रहे हैं और इस सेंसिटिव समय में हम लोगों की मदद कर रहे हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!