स्टार टेनिस प्लेयर का सनसनीखेज दावा, कहा- “मुझे खाने में जहर दिया……”,
स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने बड़ा दावा किया है. इससे खेल प्रेमी स्तब्ध है. दरअसल, नोवाक ने दावा किया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 से पहले खाने में जहर दिया गया था.
बात 2022 की है. ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा लेने के लिए नोवाक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे. यहां डॉक्यूमेंट्स में गलत जानकारी देने की वजह से उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. उन्हें उनके देश वापस भेजे जाने से पहले एक होटल में रुकवाया गया था. दरअसल, उनका वीजा रद्द हो गया था. इस कारण उनको सर्बिया वापस भेजा जा रहा था.
नोवाक ने GQ से बात करते हुए कहा- मुझे कुछ हेल्थ इशू थे. मुझे अहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे ऐसा खाना खिलाया गया था जिससे मेरे अंदर जहर हो गया था. मेरे खाने में जहर था.
उन्होंने कहा, “मुझे मेलबर्न के होटल में जहरीला खाना दिया गया था. मेरी इससे तबियत खराब हो गई थी. मैंने सर्बिया वापसी की तो पता चला कि मेरे शरीर में भारी मेटल्स काफी ज्यादा है. मेरे शरीर में लेड और मरकरी भी बहुत ज्यादा पाई गई.”
एबीसी न्यूज के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिली ने नोवाक जोकोविच के दावों पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
टिली ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगा. मैं इस पर बात नहीं करूंगा. यह तीन साल पहले की बात है. हम सिर्फ एक शानदार आयोजन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”
Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk