यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा के साथ बलात्कार, छात्रों में आक्रोश

सांकेतिक फोटो | (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

चेन्नई | तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां की अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर विश्वविद्यालय परिसर में दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने इस मामले में 37 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान ज्ञानशेखरन के रूप में हुई है. वह सड़क किनारे बिरयानी बेचता है.

यह घटना उस समय हुई जब छात्रा और उसका पुरुष मित्र चर्च में प्रार्थना करने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस लौट रहे थे.

दोनों को सुनसान जगह पर दो लोगों ने जबरन रोक लिया था. फिर उन्होंने छात्रा के पुरुष मित्र के साथ मारपीट की. इसके बाद छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया. छात्रा को कथित तौर पर पास की झाड़ी में खींच कर ले जाया गया और फिर उसके साथ गलत काम किया गया.

छात्रा और उसके दोस्त ने हमलावरों के चंगुल से छूटने के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

मामले की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका साथी फरार है और उसको ढूंढा जा रहा है.

राजधानी चेन्नई के बीचों-बीच हुई इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया. उनमे आक्रोश है. विपक्षी दलों के साथ-साथ सत्तारूढ़ द्रमुक के सहयोगियों ने भी घटना की तीखी आलोचना की है.

Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!