वन विभाग ने दो संदिग्ध कबूतरों को पकड़ा, इनके पैरों में लगे मिले इलेक्ट्रिकल डिवाइस
पारादीप बंदरगाह | ओडिशा के पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल से दो संदिग्ध कबूतरों को पकड़ा गया है. पक्षियों के पैरों में छोटे साइज के इलेक्ट्रिकल डिवाइस लगे हुए मिले है.
दरअसल, कबूतरों को सबसे पहले पारादीप बंदरगाह के प्रतिबंधित क्षेत्र में देखा गया था. इससे स्थानीय लोग चिंतित हो गए. हालांकि, बाद में उन्हें पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (पीआईसीटी) पर एक जहाज पर बैठे हुए देखा गया. इसकी सूचना टर्मिनल में काम करने वाले श्रमिकों ने कंपनी को दी. कंपनी ने पुलिस को इस बारे में बताया.
पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद वन विभाग को सूचित किया और दोनों संदिग्ध कबूतरों को पकड़ने के लिए कुजांग वन रेंज के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों कबूतरों को पकड़ लिया.
कुजांग रेंज अधिकारी कार्तिकेश्वर खंडाई के अनुसार, “कबूतरों की एक स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा जांच की गई. उन्होंने पुष्टि की कि वे स्वस्थ हैं. उनके पैरों से जुड़े उपकरणों के उद्देश्य के बारे में का पता लगाया जा रहा है. विश्लेषण के लिए इन उपकरणों को राज्य फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा गया है.”
फिलहाल अधिकारी मामले की जांच के बाद आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk