पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को गवर्नर नियुक्त किया गया

Story By IANS, Edited By: HP

पूर्व सेना प्रमुख एवं पूर्व सांसद जनरल वीके सिंह (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति भी की है. सभी नियुक्तियां संबंधित कार्यालयों के कार्यभार को संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.

राष्ट्रपति कार्यालय से मंगलवार शाम को जारी सूची के मुताबिक, मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति ने पूर्व सेना प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया है.

इसके अलावा भी कुछ अन्‍य राज्यों में राज्यपालों की नई नियुक्तियां की गई हैं. इसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. आरिफ मोहम्मद खान अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उनकी जगह अभी तक बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्य कर रहे राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का गवर्नर नियुक्त किया है. अजय कुमार भल्ला की बात करें तो वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चुके है. उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भी कार्य किया था.

उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है. उन्हें प्रशासनिक सुधारों में योगदान और दक्षता के लिए पहचाना जाता है. उनके अनुभव के कारण उन्हें कई बार सेवा विस्तार भी दिया जा चुका है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!