हैरान करने वाला मामला: पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की “अस्मत” का सौदा एक लाख रूपए में किया

The Hindi Post

साहिबगंज | झारखंड के साहिबगंज में पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की ‘अस्मत’ का सौदा एक लाख रुपए में कर दिया.

संतोष यादव नामक शख्स ने लड़की के पिता को रकम देकर नाबालिग से रातभर दुष्कर्म किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. लड़की के पिता और दुष्कर्म के आरोपी, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह घटना साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि लड़की को उसका पिता पकड़कर संतोष यादव के घर ले गया और इसके बदले में उसने रुपए वसूले. आरोपी की उम्र 42 वर्ष है.

मंगलवार को नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित गुप्ता ने घटना की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लड़की के पिता को भी पकड़ा गया.

नाबालिग लड़की ने दुष्कर्मी के चंगुल से आजाद होने के बाद अपने अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई.

बताया गया कि दुष्कर्म का आरोपी मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है. वह साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है. नाबालिग लड़की के पिता और आरोपी का परिचय कुछ महीने पहले ही हुआ था.

साहिबगंज सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता और दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!